TVS Jupiter 110 vs Honda Activa 110 : जाने कौन हैं बेहतर

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa 110 : भारतीय मार्केट में कंप्यूटर सेगमेंट के अंदर होंडा एक्टिवा सबसे आगे हैं इस स्कूटी का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है जिसके चलते इसे लोग काफी पसंद करते हैं। इस स्कूटर की दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा टक्कर रही है हमें जिस परनजर रखनी चाहिए वह है TVS Jupiter 110 जो अपने बेहतरीन फीचर और जबरदस्त लुक के कारण मार्केट में काफी प्रसिद्ध है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दोनों स्कूटर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसके चलते आपको इन दोनों में से किसी एक को खरीदने में काफी आसानी हो जाएगी।

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa : फीचर और इक्विपमेंट्स

TVS Jupiter 110 स्कूटर में आपको कई आधुनिक पिक्चर देखने को मिलते हैं जैसे इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, पीछे मोनोशॉक, वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक, फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस असिस्ट, ऑटो-कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स, फॉलो मी होम हेडलैंप, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ है।

Honda Activa 110 का डिजाइन काफी यूनिक बनाया गया है इसके अंदर आपको काफी शानदार फीचर दिए गए हैं जैसे काफी समय से बाजार में है और इसकी मौजूदा एक्टिव में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ड्रम ब्रेक, डिजिटल रीडआउट डिस्प्ले के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ मिलता है. टीवीएस जुपिटर से तुलना करने पर, एक्टिवा में कागज़ पर सुविधाओं की कमी है।

TVS Jupiter 110 vs Honda Activa : इंजन

दोनों स्कूटर में आपको काफी शानदार इंजन क्वालिटी मिलने वाली है सदोनों में 110cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। जिसका मुख्य उद्देश्य अच्छी ईंधन दक्षता प्रदान करना है। और दोनों स्कूटर ऐसा करते है। TVS Jupiter के इंजन में भी अपडेट किया गया है।

SpecificationsJupiter 110Activa 110
Displacement 113cc 109cc
Power 7.9bhp 7.7bhp
Torque 9.8Nm 8.9Nm
Fuel Capacity 5.3 litres 5.3 litres

Leave a Comment