Infinix Note 40 5G : फोटो लवर्स की बल्ले बल्ले मात्र 17 हजार के बजट में मिल DSLR जैसा 108MP कैमरा ऐसे में अगर आपको भी अच्छी कैमरा क्वालिटी से लैस स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना है तो आप Infinix Note 40 5G पर एक नजर डाल सकते हैं। धांसू कैमरा क्वालिटी के अलावा इसमें Mediatek Dimensity 7020 का तगड़ा प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा। चलिए इस आर्टिकल के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
Infinix Note 40 5G Specifications
Display
स्मार्टफोन में 6.78 inches एमोलेड LTPS स्क्रीन दी गईं हैं जो 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 1080 ×2436 pixels रिजॉल्यूशन और 1300nits पीक ब्राइटनेस मिलगी। स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया है।
Camera Quality
Infinix Note 40 5G में प्रीमियम कैमरा क्वालिटी मिलेंगी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए हैं। जिसमें 108MP (मैन )+ 2MP+2MP कैमरा सेंसर मिलेंगे। स्मार्टफोन में Quad-LED flash, HDR, panorama जेसे फीचर दिए हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1440p@30fps और 1080p@30/60fps दो ऑप्शन उपलब्ध करवाए हैं। इनके अलावा 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं।
Bettary
Infinix के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 5500mAh धाकड बैटरी मिलेंगी जिसे चार्ज करने के लिए 33W वायर्ड चार्जर और 15W वायर लैस चार्जर दिया हैं। इस चार्जिंग की मदद से आप स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों में 100% चार्ज कर पाओगे।
RAM And ROM
इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 25GB UFS 2.2 रॉम मिलेंगी। यानी Infinix Note 40 5G स्टोरेज के मामले में अच्छा है।
Infinix Note 40 5G Price
स्मार्टफोन की प्राइस रु17,999 तक रखी गई हैं। जो आम लोगों के बजट में भी फीट बैठ जायेगा। कम कीमत में भी इसमें आपको कई खूबियां देखने को मिल रही हैं। यह फ्लिप्कार्ट और एमेजॉन जेसी ऐप पर आ चुका है।