Business Idea: इस बिजनेस को शुरु कर घर बैठे कमाए लाखों रूपये, पैसे की नही होगी कभी कमी

Dairy Farming Business Idea: आजकल के युवा अपना नया व्यवसाय शुरू करने के लिए लगातार नए बिजनेस शुरू करते हैं जिसमें वह काफी कम बिजनेस में ही सफलता पाकर अच्छे कमाई कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में कैसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जी बिजनेस को आप शुरू करते हुए आसानी से हर महीने लाखों रुपए की इनकम कर सकते हैं जो वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा लाभ देने वाला बिजनेस आइडिया ( Business Idea) भी बन चुका है। यह बिजनेस आइडिया Dairy Farming का है जिसमें आप पशुपालन करते हुए उनके दूध का व्यवसाय करते हुए आसानी से हर महीने लगभग लाखों रुपए की कमाई कर सकेंगे जिनका पूरा गणित हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। 

Dairy Farming Business Idea

डेरी फार्मिंग से आसानी से कोई भी व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करते हुए हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकता है क्योंकि इसमें आपको काफी जल्दी सफलता मिलती है। इस बिजनेस आइडिया का मुख्य उद्देश्य होता है कि आप इसमें पशुपालन जैसे गाय और भैंस को पालकर उनके दूध का व्यवसाय और उनसे निकलने वाले खाद्य का व्यवसाय करते हुए आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

हर महीने होगी लाखो की कमाई

Dairy Farming Business मैं आपकी हर महीने लाखों की कमाई हो सकती है जिसके लिए आपको सबसे पहले गाय और भैंसों की खरीदी करनी होगी। यदि आप 15 भैंस और 15 गाय के साथ इस व्यवसाय को शुरू करते हैं। इसमें 15 बेस यदि दूध देने वाली शुरुआत में लाते हैं तो आपको उनसे एक भैंस के प्रति 4 लीटर एक टाइम के दूध के आधार पर कमाई की गणित की जाए तो इसमें हर दिन एक भैंस 8 लीटर दूध दे सकती है या नहीं 15 भैंस मिलकर 120 लीटर दूध दे सकती है। वही यही गणित गाय के साथ लगाया जाए तो आपको गए से भी लगभग 120 लीटर दूध मिल सकता है। यानी आप कुल मिलाकर पूरे दिन में लगभग 240 लीटर दूध का उत्पादन कर रहे हैं। 

1 लीटर दूध का भाव हाल फिलहाल में मार्केट में लगभग ₹33 से ₹40 पर चल रहा है जिसे आप यदि डायरेक्ट सेल करते हैं तो आपको आराम से इसका मूल्य लगभग 40 रुपए प्रति लीटर मिल जाएगा। यानी 240 लीटर दूध का आपको हर दिन 9600 रुपए मिल जाएगा। यानी आप हर महीने 2 लाख 88000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। वही इन गए और भैंस के अपशिष्ट माल का खाद भी बन जाएगा जिसे आप आसानी से बेच सकते हैं। 

Dairy Farming बिजनेस में लागत

लागत की बात की जाए तो यदि आप 15 गाय और 15 भैंस लाते हैं तो आपको प्रति भैंस लगभग 60000 रूपये देने होगे वही गाय लगभग 30000 में आ जाती है यानी आपका इस बिजनेस में पूरा लगभग 12 लख रुपए से 14 लख रुपए तक निवेश हो जाएगा। आप इस निवेश को आसानी से 6 महीने में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Atal Pension Yojana: इस योजना में लोगो को हर महीने मिलेंगे ₹5000, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment