Hero और TVS पर भारी पड़ने Bajaj ने उतारी अपनी कंटाप बाइक, जानिए कीमत!

Bajaj CT 125X : भारत में बजाज की स्टाइलिश बाइको को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अपनी बाइक में बेहतरीन फीचर के साथ-साथ दमदार इंजन क्वालिटी डालती है जिसके चलते ग्राहक इन्हें काफी पसंद करते हैं ऐसे मगर आप भी कम कीमत में प्रीमियम माइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj CT 125X एक दम सही है। नीचे दिए गए आर्टिकल के जारी हमने संपूर्ण जानकारी दि है इसलिए ध्यान से पढ़ें।

Bajaj CT 125X Features

इस बाइक में आपको भरपूर फीचर देखने को मिलेंगे। जेसे इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन काउल लंबी फ्लैट सीट जैसे शानदार पिक्चर को लैस किया गया है। इन फीचर के अलावा कंप्लेंट सेफ्टी फीचर पर भी काफी अच्छा ध्यान दिया है।

Bajaj CT 125X Engine Quality

इस बाइक में आपको जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा जिसके चलते बाइक अच्छी रेंज व परफॉर्मेंस देने वाली है। इसके इंजनको DTSI पर आधारित 124.4 सीसी 4 सिलेंडर के साथ इन्हें जोड़ा गया है। जिसके परफॉर्मेंस बेहतर होने के कारण यह 3.19 पीएस की पावर के साथ है 11 न्यूटन मीटर की टॉक जनरेट करने की क्षमता बताई गई है।

Bajaj CT 125X Price

कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइस 71,354 रु तक रखी है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 77,216 रुपए बताई गई है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Leave a Comment