Realme GT 6T : Realme ने मार्केट मे तहलका मचा रखा हैं। हाल ही मे कंपनी ने धांसू फीचर से लैस स्मार्टफोन लांच किया हैं। फोन में Snapdragon® 7 Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हैं। साथ ही साथ फोन में 100W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50MP मैन कैमरा देखने को मिलेगा। चलिए इस आर्टिकल के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
Realme GT 6T स्पेसिफिकेशन
डिसप्ले Realme GT 6T में 6.78इंच LTPO एमोलेड स्क्रीन के साथ 1.5k का रेजोल्यूशन और 120HZ की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।बैटरी फोन में 5500mAh बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हैं जो फोन को 20मिनिट में 100% चार्ज करने में सक्षम है।
कैमरा क्वालिटी
फोन में प्रीमियम कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी जिसमें 50MP( Main Camera) + 8MP( Ultrawide Camera) और 32MP का फ्रंट कैमरा क्वालिटी दी गई है। अब लम्हों को अच्छी क्वॉलिटी में सेव करे।
मैमोरी
फोन में अच्छी रैम व इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला हैं। मार्केट में इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है।
1.8GB+128GB
2.12GB+256GB
Realme GT 6T लॉन्च डेट और कीमत
कंपनी ने मार्केट में इस स्मार्टफोन की प्राइस 31, 999रु तक रखी जायेगी। वही बात करें इसके लॉन्चिंग डेट की तो यह में के आखिरी हफ्ते में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और फास्ट चार्जर से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है।